कटड़ा मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम सीटों को रद्द करने की मांग, शहर में प्रदर्शन
श्रीं माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के खिलाफ सनातन धर्म सभा और हिंदूवादी संगठनों की अगुवाई में शहर में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया। इसमें मांग की गई कि श्राइन बोर्ड के मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम छात्रों को आवंटित सीटें तत्काल रद्द की जाएं और उन छात्रों को किसी दूसरे कॉलेज में प्रवेश दे दिया जाए। मेडिकल कॉलेज कटरा हिंदुओं की आस्था के चढ़ावे से चलता है और यहां मुस्लिम छात्रों का प्रवेश उन्हें नामंजूर हैं। अपनी इस मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने डीसी कार्यालय में एक ज्ञापन भी सौंपा। चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन रूप लेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 13:40 IST
कटड़ा मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम सीटों को रद्द करने की मांग, शहर में प्रदर्शन #SubahSamachar
