नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने व ट्यूबबेलों को सही कराने की मांग
जनपद के कद्दावर नेता रामसुरेश चौरसिया ने जिले के डीएम आलोक कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं के बारे में उनको अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिले में इस समय सूखे की स्थिति है। किसान पूरी तरह से तबाह है। जिले में जितने भी ट्यूबवेल हैं, उनको संचलित किया जाए। जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। नहरों में पानी की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही साथ सभी नहरों के टेल तक पानी पहुंचाया जाए। नहरों की सफाई के नाम पर लाखों का घोटाला किया गया, लेकिन अभी तक टेल तक पानी नहीं पहुंचा। इसकी जांच करवाई जाय और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 16:19 IST
नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने व ट्यूबबेलों को सही कराने की मांग #SubahSamachar