VIDEO: दांतों की बढ़ रही बीमारी, एआई से ठीक होगा मर्ज

आगरा में इंडियन डेंटल एसोसिएशन की फतेहाबाद रोड स्थित होटल में दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन दांतों की बीमारियां से बचाव और नई तकनीक के बारे में बताया गया। अध्यक्ष डॉ. यूनुस खान ने बताया कि पान, तंबाकू के खाने से ओरल कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। मसूड़े, जबड़े और दांतों में भी बीमारी फैल रही है। सचिव डॉक्टर एनएस लोधी ने बताया कि दांतों की बीमारियों में इंप्लांट की नई तकनीक आई है। इससे मरीजों को परेशानी कम होगी और बेहतर परिणाम भी आ रहे है। डाॅक्टर कुशाल सिंह ने बताया कि इंप्लांट में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी उपयोग किया जा रहा है। एसएस सर्जरी बेहद आसान हो गई है, जिससे मरीजों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। कार्यशाला के अंतिम दिन सभी चिकित्सकों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। डॉक्टर ने लोगों से तंबाकू न खाने, रोजाना ब्रश करने, पौष्टिक आहार लेने, सलाद और फल अधिक खाने के सलाह दी। बच्चों को फास्ट फूड से बचाव करने के लिए जोर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 15:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: दांतों की बढ़ रही बीमारी, एआई से ठीक होगा मर्ज #SubahSamachar