Chamba: टीबी स्क्रीनिंग व नियंत्रण करने के लिए विभाग के पास अब तीन पोर्टेबल एक्सरे मशीनें
चंबा जिले में टीबी स्क्रीनिंग व नियंत्रण करने में आधुनिक पोर्टेबल एक्सरे मशीन काफी लाभदायक होगी। अब विभाग के पास तीन मशीनें हो चुकी हैं। हडको कंपनी ने विभाग को यह मशीन भेंट की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बिपिन ठाकुर ने बताया कि इससे पहले भी कंपनी ने उन्हें एक मशीन उपलब्ध करवाई थी। जिसका उपयोग 100 दिवसीय टीबी जांच अभियान में किया गया। इस मशीन ने कई छुपे हुए टीबी मरीजों को तलाश करने में उनकी मदद की। दूरदराज क्षेत्रों के 8,512 संवेदनशील लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। इसमें 42 नए टीबी के रोगी खोजे गए। इस मशीन से टीबी मरीज का जल्द पता लगाया जा सकता है। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कविता महाजन, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर हरित पुरी, चिकित्सा अधिकारी (क्षय रोग) डॉक्टर कार्तिक पठानिया, जन शिक्षा एवं संप्रेषण अधिकारी सीआर ठाकुर, हडको के वरिष्ठ प्रबंधक अरविंद शर्मा, प्रशिक्षु अधिकारी तरुण कुमार के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:21 IST
Chamba: टीबी स्क्रीनिंग व नियंत्रण करने के लिए विभाग के पास अब तीन पोर्टेबल एक्सरे मशीनें #SubahSamachar