डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने देखा बदायूं के मेडिकल कॉलेज का हाल, खामियां मिलने पर जताई नाराजगी
प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बृहस्पतिवार की शाम अचानक बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का हाल देखा। डिप्टी सीएम को यहां तमाम खामियां मिलीं। साफ-सफाई के इंतजाम सही नहीं मिले। मरीजों ने इलाज सही से न मिलने की बात बताई। इस पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई। डिप्टी सीएम ने प्राचार्य से कहा कि बदायूं मेडिकल कॉलेज की जो रेफर व्यवस्था है उसे तत्काल सही किया जाए। किसी भी मरीज को बाहर से दवाएं न लिखी जाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 17:54 IST
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने देखा बदायूं के मेडिकल कॉलेज का हाल, खामियां मिलने पर जताई नाराजगी #SubahSamachar
