चरखी दादरी: कोरोना की तैयारियों का डिप्टी सीएमओ ने लिया जायजा, जांचा आइसोलेशन वॉर्ड

शहर के नागरिक अस्पताल में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सोमवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. आशीष मान ने सोमवार को शहर के नागरिक अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और इसमें तैनात स्टाफ से भी बातचीत की। बता दें कि सुबह 11.30 बजे डॉ. आशीष मान आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे। यहां पर तीन स्टाफ की नियुक्ति की गई है। डॉ. आशीष मान ने स्टाफ से व्यवस्था संबंधी और वार्ड में भर्ती मरीजों की जानकारी ली। इसमें मरीजों की एंट्री संबंधी जांच की और रजिस्टर भी चैक किया। इसके बाद वार्ड में मौजूद बैड, ऑक्सीजन सिलिंडर, दवाएं आदि व्यवस्था भी जांची। निरीक्षण में स्टाफ भी तैनात मिला और सफाई व अन्य सुविधाएं भी उचित पाई गई। डॉ. मान ने बताया कि विभाग के पास 200 बेड की व्यवस्था है और ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाएं भी पर्याप्त हैं। सभी स्टाफ को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं ताकि अगर कोई मामला संज्ञान में आए तो तुरंत एक्शन लिया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 02, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चरखी दादरी: कोरोना की तैयारियों का डिप्टी सीएमओ ने लिया जायजा, जांचा आइसोलेशन वॉर्ड #SubahSamachar