फतेहाबाद के जाखल में गड्ढे में पलटी डिजायर कार, युवक की डूबने से मौत; पालतू कुत्ता भी मरा
जाखल क्षेत्र के गांव धारसूल के पास एक भयानक सड़क हादसे में एक डिजायर कार गड्ढे में पलट गई, जिसमें सवार एक युवक और परिवार का पालतू कुत्ता पानी में डूबने से मर गया। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर कार में फंसे चार लोगों में दो पुरुषों, एक महिला और एक दो वर्षीय मासूम बच्ची को सकुशल बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। हादसे में मृत युवक की पहचान अमन (पुत्र नरेश कुमार, निवासी डीएसपी रोड, फतेहाबाद) के रूप में हुई है, जबकि पालतू डॉगी का नाम 'बफी' था।जाखल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वाड प्रभारी उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह और सिपाही हरदीप सिंह अपनी टीम के साथ एक सर्च अभियान पर जा रहे थे। रास्ते में गांव धारसूल के निकट एक महिला ने पुलिस टीम से मदद की गुहार लगाई और बताया कि कुछ ही दूरी पर एक कार पानी से भरे गड्ढे में पलट चुकी है, जिसमें एक पूरा परिवार फंस गया है। इस पर ओमवीर सिंह और हरदीप सिंह ने तुरंत पानी में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने नरेश कुमार, नीतू रानी, दामिनी और नव्या नामक चार लोगों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल जाखल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि कार में कुल पांच लोग और एक पालतू डॉगी सवार थे। अमन ड्राइवर सीट पर फंस गए थे, जिसके कारण वे पानी में डूब गए। बफी भी कार में ही फंसकर डूब गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बारिश के कारण सड़क पर गड्ढा बन गया था, जिसमें पानी भर गया था। ड्राइवर की लापरवाही या गड्ढे की वजह से कार पलट गई।हरियाणा में मानसून के दौरान सड़क हादसे एक आम समस्या बन चुकी हैं, जहां जलभराव और खराब सड़कें कई जिंदगियां ले लेती हैं। हाल ही में कैथल जिले में एक समान हादसे में सात लोगों की मौत हो चुकी है, जहां एक कार नहर में गिर गई थी। जाखल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर की लापरवाही का पता लगाया जा रहा है। मृतक अमन के परिवार ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।यह हादसा सड़क सुरक्षा और जल निकासी व्यवस्था की कमियों को उजागर करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 13:57 IST
फतेहाबाद के जाखल में गड्ढे में पलटी डिजायर कार, युवक की डूबने से मौत; पालतू कुत्ता भी मरा #SubahSamachar