देवी जागरण: सैफाली द्विवेदी व विनय मिश्रा के भक्ति गीतों पर रात भर झूमे श्रोता

नगर पंचायत बिस्कोहर के राजकीय डिग्री कालेज के सामने आयोजित सात दिवसीय श्री आदर्श महालक्ष्मी पूजन समारोह में वृहस्पतिवार रात देवी जागरण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत समिति के कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्जवलित व कलाकारों को चुनरी भेंट कर की। इस दौरान मां शारदे जागरण ग्रुप लखनऊ से आए गायक कलाकार सैफाली द्विवेदी , श्रेया शुक्ला व विनय मिश्रा द्वारा गणेश स्तुति व वंदना कर भक्ति गीतों का शुभारंभ किया गया । इसके बाद कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


देवी जागरण: सैफाली द्विवेदी व विनय मिश्रा के भक्ति गीतों पर रात भर झूमे श्रोता #SubahSamachar