कव्वालों के कलाम पर झूमे अकीदतमंद, मांगीं मन्नतें
चक्कर की मिलक स्थित दरगाह हजरत सैयद शाह बुलाकी मियां पर चल रहे उर्स में जायरीन की भीड़ बढ़ती जा रही है। शनिवार को दिन भर जायरीन का दरगाह पर तांता लगा रहा। अकीदतमंदों ने दरगाह पर चादरपोशी की रस्म अदायगी के साथ मन्नतें भी मांगीं। इसके महफिल में कव्वालों ने मियां की शान में कव्वाली पेश की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:25 IST
कव्वालों के कलाम पर झूमे अकीदतमंद, मांगीं मन्नतें #SubahSamachar