Chhattisgarh: धमतरी में मर्डर से सनसनी, जबरन घर में घुसे चार नकाबपोश, बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या

धमतरी जिले में फिर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अज्ञात लोगों ने घर में घुस कर एक बुजुर्ग व्यक्ति की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल के मॉर्चुरी में भेजा गया। वहीं इस वारदात से गांव सहित पूरे जिले में फिर डर का माहौल बन गया है। बताया गया कि अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भनपुरी में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार कीरत राम साहू उम्र 65 निवासी भनपुरी अपने घर में बीते रात सो रहे थे, तभी लगभग 3-4 नकाब पहने हुए लोग लूट के इरादे से घर में घुस गए। वहीं बुजुर्ग व्यक्ति और पत्नी को बंधक बना लिया। विरोध करने पर लूट करने पहुंचे बदमाशों ने बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर प्राणघातक चाकू से हमला कर दिया। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। वहीं हत्यारों के फरार होने पर बुजुर्ग महिला द्वारा आसपास के लोगों को सूचना दी गई। जिसपर ग्रामीण लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई थी। वही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 12:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Chhattisgarh: धमतरी में मर्डर से सनसनी, जबरन घर में घुसे चार नकाबपोश, बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या #SubahSamachar