धारूहेड़ा में 43.5 ओर रेवाड़ी में 43 एमएम हुई बारिश
मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। धारूहेड़ा में 43.5 मिमी और रेवाड़ी में 43 मिमी वर्षा दर्ज की गई। तेज बारिश ने जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं शहर की बदहाल निकासी व्यवस्था ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। कुछ ही घंटों की बरसात ने दोनों शहरों को जलमग्न कर दिया। सुबह से ही काले बादलों ने मौसम का रुख बदल दिया और थोड़ी देर बाद ही तेज बारिश शुरू हो गई। वैसे बारिश कल रात से ही हो रही है। बाजारों, कॉलोनियों और निचले इलाकों में तो हालात और भी खराब रहे। जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है, जिससे थोड़ी-सी बारिश में भी सड़कें तालाब बन जाती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:26 IST
धारूहेड़ा में 43.5 ओर रेवाड़ी में 43 एमएम हुई बारिश #SubahSamachar