रुद्रप्रयाग में जनपद स्तरीय वरिष्ठ वर्ग संस्कृत प्रतियोगिता सम्पन्न, राजकीय इंटर कॉलेज बसुकेदार का रहा दबदबा

राजकीय पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में बृहस्पतिवार को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय वरिष्ठ वर्ग संस्कृत प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत एवं एसएमसी अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। प्रधानाचार्य बी.एस. जठूड़ी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया, साथ ही मुख्य अतिथि को अंग-वस्त्र व स्मृति-चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्कृत सहायक निदेशक मंशाराम मैन्दुली, जनपद संयोजक शशि प्रसाद पुरोहित तथा सह-संयोजक प्रकाश पांडे ने संस्कृत भाषा के संरक्षण, प्रचार-प्रसार और दैनिक जीवन में इसके प्रयोग पर विशेष जोर दिया। समापन समारोह में मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग परमेंद्र सिंह बिष्ट व नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत द्वारा संयुक्त रूप से सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र एवं धनराशि देकर सम्मानित किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी परमेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी प्रतिभागियों व मार्गदर्शक शिक्षकों को सफल आयोजन एवं उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए साधुवाद दिया। नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने संस्कृत भाषा के नित्य प्रयोग और प्रचार-प्रसार का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन का संचालन सच्चिदानंद सेमवाल एवं गंगाराम सकलानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रुद्रप्रयाग में जनपद स्तरीय वरिष्ठ वर्ग संस्कृत प्रतियोगिता सम्पन्न, राजकीय इंटर कॉलेज बसुकेदार का रहा दबदबा #SubahSamachar