रोहतक: जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रुद्र व आरवी ने हासिल किया पहला स्थान
जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिलास्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अंडर-11 में रुद्र प्रथम, कुंज द्वितीय और अभी व सर्वित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कियों में आरवी प्रथम, भव्या द्वितीय और परीशा व वाणी तृतीय स्थान पर रही। कोच भावना सैनी ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने शिरकत की व गेस्ट ऑफ ऑनर खेल मंत्री के सलाहकार संदीप पाराशर ने शिरकत की। जिला टेबल टेनिस अध्यक्ष राजीव खुराना, सचिव विकास सैनी, परमिंदर मोर व विजय कुमार मौजूद रहे। कोच भावना ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के खिलाड़ी दिसंबर में यमुनानगर में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अंडर-13 लड़के निवांश प्रथम, हिमांश द्वितीय, दीपक व निलेश तृतीय, लड़कियों में सुहाना प्रथम, डिंपी द्वितीय और भव्या व सान्या तृतीय स्थान पर रही। अंडर-15 लड़के पारस प्रथम, मयंक द्वितीय, वरुण व भावीन तृतीय, लड़कियों में पारूल प्रथम, संध्या द्वितीय और सुहाना व डिंपी तृतीय स्थान पर रही। अंडर-17 लड़के निकुंज प्रथम, विक्रांत द्वितीय, रोहन व पारस तृतीय, लड़कियों में निहारिका प्रथम, अंशिका द्वितीय और पलक व मनिषा तृतीय स्थान पर रही। मेंस वर्ग में निकुंज प्रथम, विशाल द्वितीय व प्रिंस तृतीय स्थान पर रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:24 IST
रोहतक: जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रुद्र व आरवी ने हासिल किया पहला स्थान #SubahSamachar
