VIDEO: एसआईआर की समीक्षा...मंडलायुक्त ने अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित
अलीगढ़ की मंडलायुक्त संगीता सिंह सोमवार को जलेसर आईं। उन्होंने एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान की समीक्षा की। अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया। रोल प्रेक्षक एवं नोडल अधिकारी मंडलायुक्त ने ग्राम पंचायत चिरगवां, अनइया, गढ़िया का निरीक्षण किया। अनइया एवं गढ़िया पर बीएलओ विनीत राठी एवं चाणक्य शर्मा ने बताया कि बूथ संख्या 124 पर लगभग 30 प्रतिशत एवं बूथ संख्या 125 पर 65 प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कर दिया गया है। उन्होंने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के लिए निर्देश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 15:54 IST
VIDEO: एसआईआर की समीक्षामंडलायुक्त ने अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित #SubahSamachar
