डॉ. संजय निषाद बोले- नोट और नौकरी दोनों की चोर हैं गैर भाजपा सरकारें, VIDEO
डॉ. संजय निषाद ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। गैर भाजपा सरकारों को नोट और नौकरी दोनों का चोर बताते हुए कहा कि यूपी के मछुआ समुदाय से जुड़े 18 फीसद लोगों का हक मारा गया है। मतदाता सूची को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर मंत्री ने कहा कि विपक्षी दल पीएम मोदी-सीएम योगी से नहीं चुनाव आयोग से लड़ रहे हैं। डॉ. निषाद ने कहा कि मतदाता सूची में जहां भी गड़बड़ी बरती जा रही है उसके लिए बीएलओ जिम्मेदार है। जिस दिन बीएलओ पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी उसी दिन शिकायत बंद हो जाएगी। बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग बीएलओ का सहारा लेकर वोट बढ़वा रहे थे अब वहीं वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। दिल्ली में दिखाई गई ताकत के मसले पर कहा कि एकजुटता दिखाने के लिए सम्मेलन किया गया था। इसके जरिए जनता को यह बताने की कोशिश की गई कि जो खुद को पीडीए बता रहे हैं वह फर्जी हैं। असली पीडीए उनके साथ है। बिहार चुनाव में पार्टी के रूख पर कहा कि बैठक चल रही है। इसमें जो रणनीति बनेगी उसी के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा। पंचायत चुनाव में गठबंधन की स्थिति पर कहा कि जो भी सिंबल के चुनाव हैं उसमें उनकी पार्टी भाजपा के साथ है। टीईटी मसले पर सरकार कोर्ट में रखेगी पक्ष सभी शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता से जुड़े सवालों पर कहा कि सरकार सिर्फ न्याय पालिका के आदेश का पालन कर रही है। इसका राजनीतिकरण न किया जाए। पूरी उम्मीद है कि सरकार कोर्ट में पक्ष रखने जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 20:07 IST
डॉ. संजय निषाद बोले- नोट और नौकरी दोनों की चोर हैं गैर भाजपा सरकारें, VIDEO #SubahSamachar
