VIDEO: कुत्ते ने छह साल के बच्चे पर हमला कर कान काटा, पुलिस ने मालिक को किया गिरफ्तार

रोहिणी के प्रेमनगर में रविवार शाम को एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने छह साल के बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के कान को काट दिया और शरीर के अन्य हिस्से को भी बुरी तरह नोंच दिया। पड़ोसियों ने बच्चे को कुत्ते से बचाया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमनगर तीन के विनय एन्क्लेव में रहने वाला छह साल का देवांग अपने अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी उनके पड़ोसी राजेश पाल का कुत्ता पिटबुल घर से बाहर निकला। कुत्ते ने देवांग पर हमला कर दिया। बच्चा खुद को बचाने के लिए गली में दौड़ा। कुत्ते ने उसके चेहरे पर हमला कर दिया। इस पर बच्चा जमीन पर गिर गया। कुत्ते ने उसके दाहिने कान को काट दिया। देवांग की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। जब तक कुत्ता उसे बुरी तरह नोंच चुका था। पड़ोसियों ने जैसे तैसे करके बच्चे को कुत्ते से बचाया। फिर उसे रोहिणी सेक्टर छह के एक निजी अस्पताल लाया गया। यहां बच्चे की गंभीर हालत को देखकर उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। देवांग के पिता दिनेश एक निजी फैक्ट्री में कार्यरत हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कुत्ते के मालिक राजेश पाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राजेश पाल का बेटा सचिन करीब करीब डेढ़ वर्ष पहले कुत्ते को लाया था। अभी सचिन हत्या प्रयास के मामले में जेल में बंद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: कुत्ते ने छह साल के बच्चे पर हमला कर कान काटा, पुलिस ने मालिक को किया गिरफ्तार #SubahSamachar