Kullu: डॉ. कल्याण बोले- लोग सर्दी में बरतें एहतियात, बढ़ जाती है मृत्यु दर
सर्दी में पहाड़ी इलाकों में मृत्यु दर बढ़ जाती है। सर्दी में शून्य से पांच साल के बच्चों, गंभीर बीमारियों की चपेट आए मरीज और बुजुर्ग लोगों को खतरा रहता है। यह जानकारी डॉ. कल्याण ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में लोग एहतियातन सर्दी के लिए तैयार रहे और एक दूसरे की मदद करें। बिना वेंटिलेशन वाले कमरे में आग या कोयला ना जलाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 13:33 IST
Kullu: डॉ. कल्याण बोले- लोग सर्दी में बरतें एहतियात, बढ़ जाती है मृत्यु दर #SubahSamachar
