न्यू गुरुग्राम में सेक्टर 82-83 को जोड़ने वाली सड़क पर पानी की निकासी के लिए ड्रेन लाइन टूटी

न्यू गुरुग्राम में सेक्टर 82-83 को जोड़ने वाली सड़क पर पानी की निकासी के लिए ड्रेन लाइन नहीं होने के कारण सड़क टूट गई है। बरसात नहीं होने पर भी सड़क पर काफी पानी जमा रहता है। इलाके के निवासियों ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की है। सड़क पर पानी जमा होने के कारण सेक्टर 82 स्थित वाटिका लाइफ स्टाइल होम्स, सिटी होम्स, सेवेन लैंप्स, इंडिपेंडेंट होम्स, मैप्सको कासाबेला, रॉयलविले और जी 21 में रहने वाले करीब 5000 परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 21:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


न्यू गुरुग्राम में सेक्टर 82-83 को जोड़ने वाली सड़क पर पानी की निकासी के लिए ड्रेन लाइन टूटी #SubahSamachar