ट्रैक्टर के साइड न देने पर चालक को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

साढ़ थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में रविवार दोपहर इंटरलॉकिंग लदे ट्रैक्टर के सामने से आ रही गाड़ी को तुरंत साइड न देने पर गुस्साए दबंगों ने चालक को बेरहमी से पीट दिया। सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घाटमपुर थाना के खगानीपुर गांव निवासी अमित ने बताया साढ़ क्षेत्र के रायपुर गांव में चल रहे रोड निर्माण के लिए इण्टर लाकिंग लादकर टैक्ट्रर से भदेवना पतारा मार्ग में स्थित रायपुर गांव के बाहर तत्काल साइड न दे पाने पर गांव के ही दबंगों अंकित सचान, आलोक सचान व अन्नू सचान व अन्य ने यह गर्मी से पीट दिया जिससे उसके छोटे आई हैं साढ़ प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ट्रैक्टर के साइड न देने पर चालक को पीटा, रिपोर्ट दर्ज #SubahSamachar