मुखलिसपुर ओवरब्रिज के नीचे चालकों ने बनाया अवैध रुप से टैक्सीस्टैंड

जिला मुख्पालय पर वर्तमान में मुखलिसपुर रोड के लिए टैक्सी स्टैंड विधियानी मोड़ पर चिन्हित किया गया है। लेकिन आटो चालकों ने मुखलिसपुर ओवरब्रिज के नीचे अवैध रुप से टैक्सी स्टैंड बना लिया है। इसके चलते यहां पर आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय दुकानदारों से आए दिनों वाहन चालकों से झड़प होती रहती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 16:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मुखलिसपुर ओवरब्रिज के नीचे चालकों ने बनाया अवैध रुप से टैक्सीस्टैंड #SubahSamachar