शाहजहांपुर में शराब के नशे में धुत युवक ने किया हंगामा, पुलिसकर्मियों से भिड़ा

शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज में राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने शराब के नशे में युवक ने बुधवार रात जमकर हंगामा किया। उसने सिपाही से हाथापाई कर दी। बमुश्किल पुलिस उसे काबू कर थाने ले गई। रात करीब आठ बजे युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। मेडिकल स्टोर पर जाकर संचालक से भिड़ गया। उसने पुलिस बुला ली। सिपाही आए तो उनके सामने भी गाली-गलौज करने लगा। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो सिपाही से उलझ गया। इसके बाद किसी तरह युवक को पुलिस चौकी ले गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 15:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


शाहजहांपुर में शराब के नशे में धुत युवक ने किया हंगामा, पुलिसकर्मियों से भिड़ा #SubahSamachar