चंदाैसी में मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न, फैली दुश्वारियां
चंदौसी में बूंदाबांदी के साथ शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रात से तेजी पकड़ गया। सोमवार शाम तक मूसलाधार बारिश होती रही। इससे शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं बिसौली गेट पर दीवार गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। सोमवार की सुबह जब लोग नींद से उठे तो बूंदाबांदी जारी थी। बूंदाबांदी में बच्चे स्कूल पहुंचे। सुबह नौ बजे के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे स्टेशन रोड, फव्वारा चौक, रामस्वरुप रोड, मुंसिफ रोड, संभल गेट, मोहल्ला कागजी, एफआर रोड, सीता रोड समेत गली मोहल्लों में जलभराव हो गया। वहीं सुबह सात बजे बिसौली गेट पर दीवार गिरने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही बारिश के दौरान वहां से कोई गुजर नहीं रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 18:33 IST
चंदाैसी में मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न, फैली दुश्वारियां #SubahSamachar