VIDEO: गिरिराज तलहटी में परिक्रमा के दौरान आया भूकंप, श्रद्धालुओं में फैली दहशत
मथुरा के राधा कुंड में बृहस्पतिवार को करीब 11:20 पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर गिरिराज तलहटी में लाखों की संख्या में भक्त गिरिराज महाराज के जयकारों के साथ परिक्रमा कर रहे थे। तभी यकायक हल्के भूकंप के झटके महसूस होने से परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु एक दूसरे की तरफ देखते हुए कहने लगे क्या आपको भूकंप झटके महसूस हुई। तभी बताया हां, मुझे भी भूकंप के झटके महसूस हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:22 IST
VIDEO: गिरिराज तलहटी में परिक्रमा के दौरान आया भूकंप, श्रद्धालुओं में फैली दहशत #SubahSamachar