आठवीं कक्षा के छात्र त्रिभून शर्मा की कला ने जीता सबका दिल, चार दर्जन लोगों के चित्र बना चुके

उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय बंगाणा में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला प्रतिभावान छात्र त्रिभून शर्मा (पिता संजय कुमार, माता मधु शर्मा) अपनी कला प्रतिभा से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। बचपन से ही चित्रकला में रुचि रखने वाले त्रिभून केवल दो घंटे में ही बेहतरीन पेंटिंग तैयार कर लेते हैं। हाल ही में त्रिभून ने एक आकर्षक स्केच उप प्रधान अजय शर्मा का तैयार किया, जिसकी सराहनाकी। इससे पहले भी वह कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा और पूर्व विधायक दविंदर भुट्टो सहित कई प्रमुख व्यक्तियों की कलाकृतियां बना चुके हैं। उनकी कला को पहचान देते हुए क्षेत्र के स्थानीय उप प्रधान अजय शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया। उप प्रधान ने त्रिभून को पारंपरिक हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मान दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उप प्रधान अजय शर्मा ने कहा कि त्रिभून की कला बेहद प्रशंसनीय है। इतनी कम उम्र में ऐसा हुनर होना बहुत ही गर्व की बात है। यदि सही मार्गदर्शन और अवसर मिले तो यह बच्चा भविष्य में क्षेत्र का नाम रोशन करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 10:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


आठवीं कक्षा के छात्र त्रिभून शर्मा की कला ने जीता सबका दिल, चार दर्जन लोगों के चित्र बना चुके #SubahSamachar