बरेली में बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ी, डीएम ने भिजवाया अस्पताल, उपचार के दिए निर्देश
बरेली के कलक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार को जनता दर्शन के दौरान एक बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल एंबुलेंस बुलवाई। बुजुर्ग को एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से बात कर बुजुर्ग का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। साथ ही उनकी समस्या का समाधान कराने के लिए तहसील के अफसरों को निर्देशित किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 17:02 IST
बरेली में बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ी, डीएम ने भिजवाया अस्पताल, उपचार के दिए निर्देश #SubahSamachar
