बुधवार पूरी रात ठप रही बिजली आपूर्ति, विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन
कुशीनगर में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र की बिजली की समस्या खड़ी हो गई है। पूरी रात शहर समेत 500 से अधिक गांव में बुधवार की रात लोगों को बिजली नहीं मिली। नाराज लोगों ने पडरौना, विशुनपुरा उपकेंद्र पर पहुंचकर सरकार व बिजली कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। मामला बढ़ता देख उपकेंद्रों पर पुलिस बुलानी पड़ी। शहर की आपूर्ति बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे शुरू हुई। बुधवार पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 16:20 IST
बुधवार पूरी रात ठप रही बिजली आपूर्ति, विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन #SubahSamachar