एनएसयूआई ने निकाली करप्शन की बारात; 'भ्रष्टाचार की बहू' से कराई कुलपति की शादी, देखें ये शानदार वीडियो

NSUI Protest against IGKVP corruption: एनएसयूआई ने आज सोमवार को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में निर्माणाधीन बायोटेक इनक्यूबेशन सेंटर में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए "भ्रष्टाचार की बारात" निकाली। ये बारात प्रशासनिक भवन से शुरू होकर गेट तक निकली। खास बात ये रही कि इस बारात में एक व्यक्ति को कुलपति का मुखौटा पहनाकर घोड़े पर बिठाया गया। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते हुए सांकेतिक बारात निकाली। इतना ही नहीं कृषि मंत्री रामविचार नेताम, डिप्टी सीएम अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी का मुखौटा पहने कार्यकर्ताओं ने "दहेज" में नकली नोटों से भरा सूटकेस भी सौंपा। इसके बाद कुलपति की "भ्रष्टाचार की बहू" से सांकेतिक शादी कराई गई। राज्यपाल से कुलपति को बर्खास्त करने की मांग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 02, 2025, 20:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


एनएसयूआई ने निकाली करप्शन की बारात; 'भ्रष्टाचार की बहू' से कराई कुलपति की शादी, देखें ये शानदार वीडियो #SubahSamachar