VIDEO : एक और किसान को कर दिया चार बीघे जमीन का फर्जी बैनामा, केस दर्ज करने के आदेश
आगरा सदर तहसील के फर्जी बैनामा कांड के सरगना प्रशांत के रिश्तेदारों ने एक और किसान को चार बीघे जमीन बेचकर लाखों की धोखाधड़ी की है। यह जमीन 8 लोगों को पहले ही बेच चुके हैं। अब पुलिस आयुक्त ने जांच के बाद केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इन्हीं भूमाफिया के विरुद्ध एक पखवाड़े पहले भी थाना बाह में केस दर्ज किया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 08, 2025, 11:35 IST
एक और किसान को कर दिया चार बीघे जमीन का फर्जी बैनामा, केस दर्ज करने के आदेश #SubahSamachar