आईजीएमसी शिमला में नेत्रदान करने वाले परिवार किए सम्मानित

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला में चल रहे नेत्ररोग पखवाड़े के तहत सोमवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन परिवारों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने परिजनों के निधन के बाद नेत्रदान कर समाज को नई रोशनी दी है। अब तक सैकड़ों दृष्टिहीन व्यक्तियों की जिंदगी नेत्रदान से बदल चुकी है और इसी जागरुकता को आगे बढ़ाने के लिए यह पहल की गई है। कार्यक्रम के दौरान नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इनमें मेडिकल विद्यार्थियों सहित कई प्रतिभागी हिस्सा लेकर रचनात्मक ढंग से नेत्रदान का संदेश देंगे। आईजीएमसी की प्राचार्या डॉ. सीता ठाकुर और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. राहुल राव इस अवसर पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि नेत्रदान सबसे बड़ा दान है और इससे हजारों लोग अंधकार से निकलकर नई रोशनी पा सकते हैं। उन्होंने लोगों से सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को आगे आकर इस मुहिम को सफल बनाना चाहिए। नेत्र रोग विभाग का लक्ष्य है कि पखवाड़े के जरिये अधिक से अधिक लोग नेत्रदान के लिए प्रेरित हों और जरुरतमंदों की जिंदगी में उम्मीद की किरण जगा सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


आईजीएमसी शिमला में नेत्रदान करने वाले परिवार किए सम्मानित #SubahSamachar