फर्रुखाबाद: श्रंगीरामपुर घाट पर आस्था भारी, दलदल से जूझते हुए श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

फर्रुखाबाद जिले में कमालगंज के श्रंगीरामपुर स्थित घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार भोर से ही श्रद्धालु पुण्य की प्राप्ति के लिए मां गंगा में डुबकी लगाना शुरू कर दिया। घाट को जाने वाले रास्ते में दलदल होने से लोगों को काफी समस्याएं हुईं। किसी के वाहन फंसे, तो कई लोग दलदल में गिर गए। घाट पर अव्यवस्था देखने को मिली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 11:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फर्रुखाबाद: श्रंगीरामपुर घाट पर आस्था भारी, दलदल से जूझते हुए श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी #SubahSamachar