ग्रेटर नोएडा में बवाल: ट्रांसफार्मर खराब होने का विरोध करने पर किसान की पिटाई, प्लांट मालिक समेत चार गिरफ्तार
ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गांव अमरपुर में ट्रांसफार्मर खराब होने का विरोध करने पर किसान की पिटाई के आरोपी बर्फ प्लांट मालिक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक बंदूक, कारतूस, पांच बाइक, एक स्कूटी, डंडे और स्कॉर्पियो कार बरामद की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव अमरपुर में सरकारी ट्यूबवेल पर मारपीट हो रही है। जांच की तो पता चला है कि गांव दादूपुर निवासी सुनील और अनिल का अमरपुर में बर्फ का प्लांट है। इस प्लांट की बिजली सप्लाई गांव के ट्रांसफार्मर से होती है। जिससे ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो जाता था। इसी बात पर गांव के ही बुजुर्ग किसान बिरजू ने आपत्ति जताई थी। आरोप है कि बिरजू के विरोध करने पर प्लांट मालिक सुनील और उसके साथियों ने अपने साथियों को बुलाया लिया और पीड़ित के साथ मारपीट की। आरोपियों ने मौके पर बंदूक की नोक पर पीड़ित और उसके परिजन को डराने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान कुछ आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने दादूपुर के हरीश (32), धर्मेन्द्र, सुनील (40 व आरोपी के भाई सचिन (33) को दबोच लिया। कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर हत्या के प्रयास, एससी/एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव अमरपुर से मारपीट के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध फसल की सिंचाई के लिए लगाए सरकारी ट्यूबवेल के ट्रांसफॉर्मर से बिजली का उपयोग कर रहे थे। जिससे आए दिन ट्रांसफार्मर खराब हो जाता और फसल की सिंचाई का काम प्रभावित होता है। वहीं आरोपी अवैध तरीके से ट्रांसफार्मर से बिजली ले रहे थे। आरोपी सुनील के खिलाफ इससे पहले भी कई मामले दर्ज हैं। जिनमें ईकोटेक-1 में जबरन वसूली और बीटा-2 पर लापरवाही से वाहन चलाने का केस शामिल हैं। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 20:27 IST
ग्रेटर नोएडा में बवाल: ट्रांसफार्मर खराब होने का विरोध करने पर किसान की पिटाई, प्लांट मालिक समेत चार गिरफ्तार #SubahSamachar