किसान उड़ा रहे ड्रोन, एक एकड़ खेत में 15 मिनट में दवा का छिड़काव
आधुनिक युग में खेती का भी तरीका बदल रहा है। अब धान, गेहूं, गन्ना आदि फसलों में कीटनाशक दवाइयाें का छिड़काव करने के लिए ड्रोन आ गया है। सोमवार को कठुई गांव में ड्रोन की मदद से धान के खेत में दवा का छिड़काव हो रहा था। रात में ड्रोन उड़ने की अफवाह के बीच जब दिनदहाड़े उड़ते हुए ड्रोन को जिसने देखा वहीं ठिठक कर देखने लगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:22 IST
किसान उड़ा रहे ड्रोन, एक एकड़ खेत में 15 मिनट में दवा का छिड़काव #SubahSamachar