VIDEO : हिसार में आदमपुर खंड के गांव कुतियावालीं में किसानों ने फूंका पुतला, लगाए नारे

हिसार में आदमपुर खंड में गांव कुतियावाली में शुक्रवार को किसानों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। किसानों ने नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया। डल्लेवाल को बचाने के लिए मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लोकतंत्र में किसानों की नहीं सुनी जा रही। किसानों के साथ लगातार धोखा किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसानों ने शुक्रवार को गांव कुतियावाली में प्रदर्शन करते हुए रोष प्रकट किया। किसानों ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को बचाने के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही। किसानों को एमएसपी गारंटी देने की बात पर अमल नहीं किया जा रहा। तीन साल से किसानों को केवल तारीख पर तारीख दी जा रही हैं। नरेंद्र मोदी ने 2014 में पीएम बनने से पहले रेवाड़ी में आयोजित रैली में कहा था कि पहली कलम से किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कर राहत देंगे। 10 साल बाद भी अपने वादे को पूरा नहीं किया। किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने किसानों की एमएसपी गारंटी कानून सहित कई मांगों पर सहमति दी थी। इस मौके पर अनिल भादू रोहताश नेहरा कुलदीप चाहर रोबिन नेहरा जगदीश नम्बरदार मुकेश लोयला ओमप्रकाश लोयला भूप भादू कमल नेहरा राजा चाहर रामचंद्र सुनिल नम्बरदार मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 10:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार में आदमपुर खंड के गांव कुतियावालीं में किसानों ने फूंका पुतला, लगाए नारे #SubahSamachar