चोरी और नकली दवाओं से परेशान किसान, राष्ट्रीय किसान यूनियन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुरादाबाद जिले में बढ़ती चोरी और नकली कृषि दवाओं की बिक्री से परेशान किसानों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे किसानों को रात में खुद पहरा देना पड़ रहा है। यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि खेतों से पंपिंग सेट,मशीनें और अन्य कृषि उपकरण चुराए जा रहे हैं। इसके चलते किसान डरे हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 08, 2025, 19:06 IST
चोरी और नकली दवाओं से परेशान किसान, राष्ट्रीय किसान यूनियन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन #SubahSamachar