VIDEO : फास्टैग में बैलेंस कम, सनवारा में ट्रक चालक व टोल कर्मियों में चले डंडे
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर मंगलवार रात ट्रक चालक व टोल कर्मियों के बीच झड़प हो गई। सनवारा टोल पर मामला फास्टैग में कम बैलेंस से शुरू हुआ। ट्रक को टोल कर्मियों ने पीछे कर फिर से लेन में आने के लिए कहा। इस बीच बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि ट्रक व टोल कर्मियों में डंडे तक चल गए। कुछ देर टोल प्लाजा में माहौल तनावपूण रहा रहा। जाम लग जाने से अन्य लोग बीच बचाव के लिए आए और समझाने का प्रयास किया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 09:50 IST
फास्टैग में बैलेंस कम, सनवारा में ट्रक चालक व टोल कर्मियों में चले डंडे #SubahSamachar