VIDEO : मुक्तसर में राजस्थान फीडर में कूदे पिता-पुत्र, रेस्क्यू टीम कर रही दोनों की तलाश

मुक्तसर के गांव वड़िंग से गुजरती राजस्थान फीडर नहर में शनिवार सुबह करीब आठ बजे पिता-पुत्र ने छलांग लगा दी। पानी के तेज बहाव के चलते दोनों पिता-पुत्र लापता हो गए हैं। पिता की पहचान गुरलाल सिंह (42) व पुत्र की पहचान बलजोत सिंह (15) वासी मडा़हक कलां के रूप में हुई है। प्राथमिक सूचना के अनुसार गुरलाल सिंह के सिर पर काफी कर्ज था जिस कारण वह मानसिक रुप से परेशान रहता था। गोताखोर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 13:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मुक्तसर में राजस्थान फीडर में कूदे पिता-पुत्र, रेस्क्यू टीम कर रही दोनों की तलाश #SubahSamachar