महेंद्रगढ़: श्री हनुमान रामलीला में पिता-पुत्र एक साथ निभाएंगे हनुमान व लक्ष्मण का किरदार
शहर की प्राचीन श्री हनुमान रामलीला कमेटी के मंचन में इस बार पिता-पुत्र एक साथ दो किरदारों में नजर आएंगे। पिछले 13 सालों से हनुमान का किरदार निभाने वाले 46 वर्षीय कमल सैनी के साथ उनके दस वर्षीय पुत्र तनिष्क सैनी बाल लक्ष्मण की भूमिका में नजर आएंगे। कमेटी में पिछले दस सालों से भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले रेविन गौरा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले शिवा सैनी का हाल ही में आईटीआई में कनिष्ठ अनुदेशक के पद पर चयनित हुए हैं। 1970 से लगातार मंचन होता आया है। इस बार शिव तलहटी का दृश्य आधुनिक तकनीकि के सहारे किया जाएगा। 1970 में हुए पहले मंचन की शुरूआत एक टेंट के पर्दे व दो तख्तों से हुई थी। वर्तमान में 70 कलाकार भूमिका निभा रहे हैं। इस बार 20 सितंबर से दो अक्तूबर तक मंचन किया जाएगा। मंचन में प्रयोग होने वाले पुतलों से लेकर सभी सामग्री स्थानीय कलाकार अपने हाथों से तैयार करते हैं। 13 दिन के मंचन से पूर्व सभी कलाकार नशे से दूर रहने का संकल्प लेते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 17, 2025, 09:22 IST
महेंद्रगढ़: श्री हनुमान रामलीला में पिता-पुत्र एक साथ निभाएंगे हनुमान व लक्ष्मण का किरदार #SubahSamachar