जीरा में ससुरालियों से तंग आकर युवती ने खुदकुशी की
फिरोजपुर के विधानसभा हलका जीरा के गांव सूखे वाला में ससुरालयों से तंग आकर एक युवती ने जहरीली वस्तु निगल कर खुदकुशी कर ली है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि ससुराल वाले 25000 रुपये की मांग कर रहे थे लेकिन वह देने में असमर्थ थे। इसीलिए कोमल ने खुदकुशी की है। हरजिंदर सिंह ने बताया कि कोमल उसकी भतीजी है। ससुराल वाले उसे बहुत तंग करते थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 05:14 IST
जीरा में ससुरालियों से तंग आकर युवती ने खुदकुशी की #SubahSamachar
