फिरोजपुर के विधायक रजनीश दहिया ने किया ममदोट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

फिरोजपुर के देहाती विधायक रजनीश दहिया ने ममदोट के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। जैसे गांव दोना तेलु मल ,राजा राय और मग्गोके में जाकर लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर बांध कमजोर है और उसे मजबूत करने के लिए डीजल और मिट्टी से भरे प्लास्टिक के बैग मुहैया कराए गए हैं। ये इलाका काफी बचा हुआ है , तरनतरण, जीरा और फिरोजपुर की तुलना में । पंजाब सरकार की तरफ से किसानों की मदद की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 11:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फिरोजपुर के विधायक रजनीश दहिया ने किया ममदोट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा #SubahSamachar