एफपीओ केंद्र पर किसानों को बांटी गई खाद, जुटी भीड़
डीएम के निर्देश पर सहकारी समितियों के साथ साथ एफपीओ को भी खाद वितरण केंद्र बनाया गया है। शनिवार को परास गांव में व्रतधारा एफपीओ केंद्र पर खाद वितरित की गई। खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ लगी रही। एफपीओ के प्रबंध निदेशक रमेश तिवारी की अगुवाई में किसानों को सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराई गई। किसानों ने बताया कि सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद मिलना मुश्किल था। अब इस नये केंद्र के खुलने से खाद आसानी से मिल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:10 IST
एफपीओ केंद्र पर किसानों को बांटी गई खाद, जुटी भीड़ #SubahSamachar