रामनगर में कबाड़ के गोदाम में लगी आग
रामनगर के ऊंटपड़ाव स्थित कबाड़ के गोदाम में मंगलवार तड़के तीन बजे आग लग गई। वसीम अहमद के कबाड़ के गोदाम में आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप धारण कर लिया। अग्निशमन अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियों से मौके पर आग बुझाई गई। आवश्यकता देखते हुए एक और वाहन बुलाया गया। सुबह करीब छह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि गोदाम में किसी व्यक्ति की ओर से आग लगाने की सूचना मिली है। आग लगाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद ही सही जानकारी का पता चल सकेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 11:13 IST
रामनगर में कबाड़ के गोदाम में लगी आग #SubahSamachar
