फिरोजपुर पुलिस ने तस्कर रमेश से पकड़ी कुल 20.5 किलो हेरोइन
फिरोजपुर पुलिस द्वारा तस्कर रमेश कुमार वासी गांव मोहकम खां वाला से कुल 20 किलो 513 ग्राम हेरोइन बरामद की जा चुकी है। डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल व एसएसपी एसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपी रमेश कुमार से 15 किलो सात ग्राम हेरोइन पकड़ी थी। पूछताछ दौरान इसके पास से रविवार को 5 किलो 506 ग्राम हेरोइन और बरामद की है। कुल हेरोइन 20 किलो 513 ग्राम रमेश से बरामद हुई है। अभी भी रमेश से पूछताछ चल रही है। इसके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। इसके साथियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि रमेश से और हेरोइन मिलने की उम्मीद है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 27, 2025, 15:01 IST
फिरोजपुर पुलिस ने तस्कर रमेश से पकड़ी कुल 20.5 किलो हेरोइन #SubahSamachar