मनीमाजरा में पांच पुलिसकर्मियों ने मैकेनिक को पीटा, बाल खींचे

मनीमाजरा में मोटर मार्केट में एएसआई, होमगार्ड समेत पांच पुलिसकर्मियों ने एक मैकेनिक को बुरी तरह पीटा। उसे थप्पड़ मारे और बाल तक खींचे। लीमा गाड़ी में बिठाकर थाने ले जाते समय ड्राइवर ने मारपीट की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित का आरोप है कि उसकी गाड़ी से 4500 रुपये भी गायब कर दिए। वहीं, मनीमाजरा थाने के एसएचओ मनिंदर सिंह ने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया। पीड़ित ने कहा कि सोमवार को वह इस संबंध में एसएसपी कंवरदीप कौर को शिकायत देंगे। उन्होंने पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 09:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मनीमाजरा में पांच पुलिसकर्मियों ने मैकेनिक को पीटा, बाल खींचे #SubahSamachar