जालंधर के गांव कंगसाबू में बाढ़ 150 घर पानी में डूबे
जालंधर के गांव कंगसाबू में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। यहां करीब 150 घर पानी में डूब गए हैं। प्रशासन ने लोगों और पशुओं को सुरक्षित निकालकर राहत कैंपों में भेज दिया है। वहीं सतलुज दरिया में पानी ज्यादा होने के कारण गांव गिद्दड़ पिंडी में रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया। इसके बाद एनडीआरएफ और अन्य टीमें मौके पर पहुंची है। रेलवे ब्रिज में फंसे पेड़ों को निकल रहे हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं। जालंधर पठानकोट हाइवे पर हुए गड्ढों की वजह से हाइवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 18:51 IST
जालंधर के गांव कंगसाबू में बाढ़ 150 घर पानी में डूबे #SubahSamachar