वाराणसी में बाढ़... 20 बाढ़ राहत शिविरों में 605 परिवारों के 2877 लोगों ने लिया शरण
जिले के 20 बाढ़ राहत शिविरों में 605 परिवारों के 2877 लोगों ने शरण लिया है। 577 परिवार ऐसे हैं जो अन्य जगहों पर डेरा डाले हैं। सरैयां, सराय मोहाना, पुराने पुल, सलारपुर, शैलपुत्री, कोनिया, नक्खी घाट, सामने घाट, ढेलवरिया, सुजाबाद, डोमरी, अस्सी, दशाश्वमेध, लोहता, चिरईगांव समेत कई क्षेत्रों में तेजी से पलायन हो रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 11:22 IST
वाराणसी में बाढ़ 20 बाढ़ राहत शिविरों में 605 परिवारों के 2877 लोगों ने लिया शरण #SubahSamachar