मोगा में बाढ़ की स्थिति... विधायक और डीसी ने किया निरीक्षण
मोगा में बारिश के चलते सतलुज नदी के पानी का स्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति हुई है। स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को धर्मकोट के विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस और डिप्टी कमिश्नर मोगा सागर सेतिया ने प्रभावित संभावित क्षेत्रों, खासकर धर्मकोट से लगे इलाकों में बाढ़ से बचाव के लिए किए गए अग्रिम प्रबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने धर्मकोट के गांव राऊवाला में बनाए गए बाढ़ राहत कैंप और सतलुज नदी के धुसी बांध का दौरा किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 13:28 IST
मोगा में बाढ़ की स्थिति विधायक और डीसी ने किया निरीक्षण #SubahSamachar