गुरुहरसहाए के मिसरी वाला आश्रम में आकर ठहरे बाढ़ पीड़ित
फिरोजपुर के विधानसभा हलका गुरुहरसहाए के गांव मिश्री वाला में बने बुजुर्ग आश्रम के सेवादार बाबा अंग्रेज सिंह और चेयरमैन राकेश कुमार ने कहा कि बाढ़ पीड़ित लोग आश्रम में आकर ठहरे उन्हें आश्रम में रहने व खाने पीने का पूरा सामान दिया जाएगा। उनकी मेडिकल सेवा भी की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:11 IST
गुरुहरसहाए के मिसरी वाला आश्रम में आकर ठहरे बाढ़ पीड़ित #SubahSamachar