झज्जर में बिहार चुनाव परिणाम पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिल्ली ब्लास्ट को बताया बेहद खौफनाक

बिहार के चुनावी नतीजों को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने झज्जर में प्रतिक्रिया दी। हुड्डा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह लोगों का समर्थन और रैलियों में भारी भीड़ देखने को मिली, उससे लग रहा था कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। लेकिन इस तरह के परिणाम आने की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि नतीजे ऐसे क्यों आए और इसके पीछे क्या कारण रहे, इसकी जांच पार्टी स्तर पर की जाएगी। दिल्ली ब्लास्ट पर बोले- बेहद खौफनाक घटना, लापरवाही साफ दिखती है दिल्ली में हुए ब्लास्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसे बेहद खौफनाक घटना बताया। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं सुरक्षा में लापरवाही रही है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। झज्जर में कांग्रेसी कार्यकर्ता के निधन पर पहुंचे थे भूपेंद्र सिंह हुड्डा झज्जर में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बयान दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर में बिहार चुनाव परिणाम पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिल्ली ब्लास्ट को बताया बेहद खौफनाक #SubahSamachar