फिरोजपुर में बाढ़ प्रभावित गांवों में पूर्व कांग्रेसी विधायक रमिंदर आवला पशुओं का हरा चारा लेकर पहुंचे

फिरोजपुर और जलालाबाद के बाढ़ प्रभावित गांवों में पूर्व कांग्रेसी विधायक रमिंदर आवला पशुओं का हरा चारा लेकर पहुंचे। फिरोजपुर, गुरु हरसहाय व जलालाबाद के गांव भी पानी की चपेट में आए हुए हैं। पशुओं के खाने को हरा चारा तक नहीं है। क्योंकि ये पानी में डूब चुके हैं। उद्योगपति व कांग्रेस के पूर्व विधायक रमिंदर आवला से गांव प्रभात सिंह, आतू वाला , चक खीवा, ढाणी बच्चन सिंह व संतोख सिंह वाला के ग्रामीणों ने पशुओं के हरे चारे की मांग की थी। आवला अपने समर्थकों के साथ नाव पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित गांवों में पशुओं का हरा चारा देने ग्रामीणों के पास पहुंचे। यही नहीं ग्रामीणों को भी खान-पान की सामग्री दी। आवला ने कहा वे हमेशा उनकी सेवा के लिए तैयार हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 08:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फिरोजपुर में बाढ़ प्रभावित गांवों में पूर्व कांग्रेसी विधायक रमिंदर आवला पशुओं का हरा चारा लेकर पहुंचे #SubahSamachar