ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गन्नौर में पूर्व सैनिकों ने भारतीय सेना का बढ़ाया हौसला

सेक्टर-15 निवासी कर्नल आरएस मलिक ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंक फैलाने के साजिश के चलते आतंकियों ने निर्दोष लोगों का मार दिया था। निर्दोष लोगों की हत्या निंदनीय है। उस घटना का बदला लेने के लिए सेना ने जोश के साथ आतंकियों के अड्डे को ध्वस्त किया है। सेना की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक की गई है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में करीब दो साल पहले भी पुलवामा हमले हुआ था। उस हमले के बाद बाद सेना की तरफ से आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। अब सेना की ओर से आतंकियों को खत्म करने के लिए फैसला मजबूत है। इस फैसले के लिए हम सभी भी तैयार रहते है। आगे भी कोई इस तरह की घटनाए हुई तो सेना की तरफ से आंतकियों को उसके घर में जाकर मारा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 15:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गन्नौर में पूर्व सैनिकों ने भारतीय सेना का बढ़ाया हौसला #SubahSamachar